ऑनलाइन करें आवेदन, फीस के बाद ऑनलाइन वेरिफाई होंगे डॉक्यूमेंट

आवेदक को परमिट की ओरिजनल कॉपी लेने के लिए जाना होगा आरटीओ

Meerut। गाडि़यों के ऑनलाइन परमिट आवेदन लेने के लिए अब आवेदकों को न तो आरटीओ के चक्कर लगाने पडें़गे और न ही दलालों का सहारा लेना पड़ेगा। अब वाहनों के परमिट ऑनलाइन ही अप्लाई होंगे। यही नहीं तीन दिन के अंदर परमिट ऑनलाइन ही जारी हो जाएगा। हालांकि, यह ऑनलाइन परमिट ओरिजनल नहीं होगा। आवेदक को परमिट की ओरिजनल कॉपी लेने के लिए आरटीओ जाना पडे़गा।

पहले ये थी व्यवस्था

परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई इस व्यवस्था से पहले आवेदक को परमिट के लिए ऑफ लाइन आवेदन पत्र लेकर विभाग मे जाना पड़ता था और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन से लेकर परमिट लेने तक के लिए बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे।

अब परमिट की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन ही पूरी होगी।

आवेदक वाहन फॉर साफ्टवेयर की बेवसाइट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन सर्विस का विकल्प चुनकर परमिट के लिए आवेदन कर सकता है।

इसमें ऑनलाइन ही फीस जमा होगी और डॉक्यूमेंट जमा होंगे।

आवेदन के दो दिन में जमा किए गए डॉक्यूमेंट की जांच पूरी होगी

तीसरे दिन ही आवेदक के मोबाइल पर डॉक्यूमेंट ओके का मैसेज आएगा।

संबंधित परमिट अधिकारी परमिट आवेदन को स्वीकृत कर कॉपी वेबसाइट पर ही जारी कर देगा।

इसके बाद दोबारा आवेदक के मोबाइल पर कंफर्म का मैसेज आएगा।

तीसरे दिन आवेदक ऑनलाइन अपने परमिट का प्रिंट ले सकेगा।

ओरिजनल कॉपी के लिए विभाग में प्रिंट लेकर जाना होगा। उसके बाद ओरिजनल परमिट जारी होगा।

परमिट की प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरु की गई है। इससे आवेदकों को परमिट के लिए परेशान नही होना पडे़गा। काम कम समय में पूरा होगा।

डॉ। विजय कुमार, आरटीओ