लखनऊ (आईएएनएस)। नवरात्र के शुरुआत में मिशन शक्ति अभियान के तहत पिंक पेट्रोल नामक नया महिला पेट्रोलिंग फोर्स लांच किया गया। कड़े प्रशिक्षण के बाद इस दस्ते में 250 महिला पुलिस कर्मियों को तैनाती दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पिंक पेट्रोल स्कीम उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों कानपुर, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद में भी लांच करेगी।


पहले चरण में 100 स्कूटी तथा 10 एसयूवी होंगे तैनात
पहले चरण में इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 स्कूटी और 10 एसयूवी को प्रदेश भर में सेवा में लगाया गया है। पिंक पेट्रोल को महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ और अपराध में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार किया गया है। सेफ सिटी प्लान के तहत लखनऊ पुलिस द्वारा चिह्नित हाॅट स्पाॅट स्थानों पर इनकी तैनाती की गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अभी इस दस्ते को गर्ल्स काॅलेज जैसे स्थानों पर तैनात किया जाएगा जहां महिलाओं की बड़ी संख्या आती-जाती हैं।'

National News inextlive from India News Desk