एसएसपी के आदेश पर पुलिस रात को भी करेगी चेकिंग

रात को लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के निर्देश

बाईपास समेत शहर के प्रमुख मार्गो पर पुलिस करेगी चेकिंग

रात 10 बजे के बाद शुरू होगी चेकिंग

वाहन के कागजात न होने पर वाहन होगा सीज

वाहन मालिक से पूछा जाएगा रात में सड़क पर निकलने का उद्देश्य

दरोगा समेत करीब 50 पुलिसकर्मी रात को करेंगे चेकिंग

Meerut। अगर आप रात को वाहन लेकर सड़क पर निकल रहे हैं तो भी कागजात साथ लेकर चलना अनिवार्य होगा, वरना आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, अब रात 10 बजे के बाद पुलिस हाइवे से लेकर शहरभर में चेकिंग करेगी और बिना कागज वाले वाहनों को सीज कर वाहन मालिक से पूछताछ की जाएगी।

रात में शहर से लेकर बाईपास तक क्राइम की घटनाओं पर लगाम कसी जा सके इसलिए थाने की पुलिस को रात में चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। जिनके पास वाहनों के कागजात नहीं होंगे, उनके वाहनों को सीज कर वाहन मालिकों से पूछताछ होगी।

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी, मेरठ