- 26 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारंभ

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : इमरजेंसी के वक्त अगर पुलिस की मदद चाहिये तो अब 100 नंबर नहीं बल्कि 112 डायल करना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को इसका शुभारंभ करेंगे। हालांकि, लोगों के इस नंबर के प्रति अभ्यस्त हो जाने तक 100 नंबर डायल करने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

केंद्र सरकार ने लिया है फैसला

डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को प्रदेशभर के एसएसपी, एसपी को पत्र भेजकर इस बदलाव की जानकारी दी है। ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन 100 नंबर को 112 नंबर में परिवर्तित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 112 नंबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों में आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में पहले से ही स्थापित है। केंद्र सरकार ने भी 112 नंबर को पूरे देश में हेल्पलाइन के रूप में स्थापित करने का फैसला किया है। इसे चरणवार हर राज्य में स्थापित किया जा रहा है। अब प्रदेश में नागरिकों द्वारा 26 अक्टूबर से 112 नंबर डायल कर पुलिस, अग्निशमन दल, एंबुलेंस, जीवन रक्षक एजेंसियों जैसे एसडीआरएफ की सेवा प्राप्त की जा सकेगी। डीजीपी का कहना है कि चूंकि लंबे समय से प्रदेश के नागरिक 100 नंबर डायल करते आ रहे हैं इसलिए जब तक वह 112 नंबर के अभ्यस्त नहीं हो जाते तब तक 100 नंबर पर भी सहायता मिलती रहेगी। डीजीपी ने एसएसपी, एसपी को जिलों में इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी है।