PATNA: राजधानी में शनिवार की दोपहर वाहन जांच के दौरान अशोक राजपथ पर कुल्हडि़या कॉम्पलेक्स के पास पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत हो गई। वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए सड़क पर फर्राटा भर रहे हवलदार का चालान काटने की मांग कर रहे थे। समर्थन में स्थानीय दुकानदार भी पहुंच गए, जिस कारण विवाद बढ़ गया। सूचना मिलते ही पीरबहोर थानाध्यक्ष मो। रिजवान अहमद और गांधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस लाइन से भी फोर्स बुलाई गई। हवलदार से चालान काटकर 2000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके बाद हंगामा शांत हुआ।

हवलदार सादे लिबास में बिना हेलमेट जा रहा था

बताते चलें कि कुल्हडि़या कॉम्प्लेक्स से सटे रोड पर बांकीपुर कॉलेजिएट स्कूल के पास ट्रैफिक पुलिस का आउटपोस्ट बना है। शनिवार की दोपहर ट्रैफिक पुलिस अशोक राजपथ पर दोपहिया वाहनों को पकड़कर कागजातों की जांच कर रही थी और त्रुटि मिलने पर जुर्माना वसूल रहे थे। इस दौरान पीएमसीएच चौकी में तैनात हवलदार सुरेंद्र सादे लिबास में बिना हेलमेट जा रहा था। उसकी बाइक पर पुलिस लिखा था। चालान के लिए पकड़े गए वाहन चालकों ने हवलदार की बाइक रोक दी और उससे भी जुर्माना वसूलने की मांग करने लगे। शुरुआत में ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवलदार को भगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वाहन चालकों के समर्थन में स्थानीय लोग आ गए और उन्होंने उसे जाने नहीं दिया। इसी बीच पीरबहोर थाने के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने डीएसपी से फोन पर बात की।