- 34 लाख रुपये से मंगाई गई सुपर सकर मशीन

- मेयर ने स्पीड कलर लैब पर किया उद्घाटन

आगरा। सिटी में सीवर सफाई अब हाईटेक तरीके से होगी। मैनुअल कोई काम नहीं होगा। इसके लिए 34 लाख रुपये की कीमत से सुपर सकर मशीन मंगाई गई है। शनिवार को संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लैब पर मेयर नवीन जैन ने इसका उद्घाटन किया।

कैमरे भी लगे होंगे

मेयर जैन ने बताया कि इस मशीन में ऑटोमेटिक सिस्टम है। इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कोई भी सफाईकर्मी सीवर की सफाई करेगा, तो उसको जीवन सुरक्षा जैकेट मिलेगी। इसमें मास्क, ग्लब्स, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि होंगे। अन्दर काम करते हुए बाहर डिसप्ले पर देखा जा सकेगा। कोई इमरजेंसी होने पर उसे तुरन्त बाहर निकाला जा सकेगा।

संजय प्लेस से शुरुआत

नई मशीन से सीवर सफाई की शुरुआत संजय प्लेस से हुई। मेयर ने बताया कि संजय प्लेस और उसके आसपास क्षेत्र की सीवर चौक समस्या से कई बार व्यापारियों और क्षेत्रीय पार्षद ने अवगत कराया था। सीवर चौक होने के कारण इस समस्या का समाधान नही हो पा रहा था। मशीन से क्षेत्र में करीब 4.28 किमी सीवर लाइन की सफ़ाई की जाएगी। जो भी मेनहोल टूटे मिलेंगे, उन्हें भी दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद गुलाब सिंह, पार्षद संजय राय, महानगर मंत्री जितेंद्र भारद्वाज, जलकल जीएम आरएस यादव, स्मार्ट सिटी नोडल प्रभारी आरके सिंह, अधिशासी अभियंता राजेंद्र आर्य, अधिशासी अभियंता योगेश कुमार, शिवराज वर्मा, संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष केएन अग्निहोत्री, सचिव वीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल, ललित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।