दोनों ही ग्रुप मनोहर को

जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकिर की जा रही दावेदारी में बीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर का ग्राफ बढता जा रहा है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के गुट के हालात डगमगाते नजर आ रहे है। शशांक मनोहर के इस पद बैठने के आसार साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके इस पर बैठने के पीछे की वजह साफ हैं। शशांक मनोहर के समर्थको का दावा है कि उनको बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर और शरद पवार दोनों गुटों का समर्थन मिल रहा है। ये दोनों ही ग्रुप शशांक मनोहर को इस पद पर बैठाना चाहते हैं। इसके पीछे उनका यह भी कहना है कि मनोहर की साफ छवि भी इसकी मुख्य वजह है। इसके अलाव खेलों में भ्रष्टाचार के मामलों में भी मनोहर ने कभी नरमी नहीं बरती है। जिससे पवार और ठाकुर दोनों गुट उनको अपना समर्थन दे रहे हैं।

काबिज कराने का प्रयास

ऐसे 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके 57 वर्षीय वकील शशांक मनोहर काफी खुश हैं। वहीं दूसरी ओर इस पद के लिए वर्तमान आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के लिए हालात डगमगाते दिख रहे हैं। श्रीनिवासन शशांक मनोहर के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष नद पर बैठे थे। सूत्रों का कहना है कि ठाकुर और पवार गुट के साथ आने से मनोहर को अब 29 में से 15 वोट मिलना तय है। जिससे श्रीनिवासन के उम्मीदवार के अध्यक्ष बनने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिरता नजर आ रहा है। हालांकि अभी भी श्रीनिवासन अपने उम्मीदवार को इस पद पर काबिज कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk