- एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंप पलायन की दी चेतावनी

- तमोलीपाड़ा क्षेत्र से दर्जनों परिवार छोड़ चुके हैं शहर

आगरा। थाना मंटोला क्षेत्र के तमोलीपाड़ा क्षेत्र से दर्जनों परिवार एक विशेष समुदाय के कारण घर छोड़ चुके हैं। अगर न्याय और सुरक्षा नहीं मिली तो अब टीला नंदराम से भी सैकड़ों परिवार पलायन करने को मजबूर होंगे। ये बातें गुरुवार को टीला नंदराम के लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंप कहीं।

प्रशासन के कदम का है इंतजार

भाजपा नेता अशोक चौबे एडवोकेट ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस प्रकरण को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण में जाटव समाज के लोगों की पीड़ा नहीं सुनीं, तो पार्टीजनों के साथ मंत्रणा कर आगे की रणनीति का खुलासा किया जाएगा। वहीं, गुजरात के बसपा प्रभारी भगत सिंह राका ने कहा कि अभी हम पुलिस और प्रशासन के कदम का इंतजार कर रहे हैं। अगर न्याय नहीं मिला, तो समाज के साथ बैठक कर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार क ो अपर जिलाधिकारी नगर धर्मेद्र सिंह को ज्ञापन देने वालों में अशोक पिप्पल, रामजीलाल, निमेष, टीकमचंद, जगरवाल, शिवचरन पहलवान, राजकपूर आदि मौजूद रहे।