- प्राइमरी और जूनियर के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा एग्जाम सेंटर

- दोनों परीक्षा केंद्रों के बीच होगी पांच किलोमीटर की दूरी

बरेली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू हो गया है। 12 दिसंबर से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्राथमिक और जूनियर वर्ग की दो पालियों में होने वाली परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों को ज्यादा दौड़ नहीं लगानी होगी। पहली पाली की परीक्षा के बाद दूसरी पाली का परीक्षा केंद्र पांच किलोमीटर के दायरे में ही बनाया जाएगा। इसलिए तहसील के केंद्रों के स्थान पर शहर के केंद्रों को वरियता दी जा सकती है।

30 किलोमीटर से होगी कम दूरी

पिछली बार प्राथमिक और जूनियर वर्ग की परीक्षा केंद्रों के बीच 25-30 किलोमीटर तक दूरी थी। कम समय और जाम की वजह से तमाम परीक्षार्थी समय से दूसरी पाली के परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके थे। कई जगह छिटपुट विवाद भी हुआ था। परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने विरोध भी किया था। इस बार भी दोनों पालियों की परीक्षा अलग-अलग केंद्रों पर होगी। व्यवस्था को सुधारते हए दोनों पालियों के परीक्षा केंद्रों में ज्यादा दूरी नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) मनभरन राम राजभर ने बताया कि शासन को प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी जा चुकी है। इस बार दोनों परीक्षा केंद्रों के बीच ज्यादा दूरी नहीं होगी। परीक्षा में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन का पहरा रहेगा।