अमृतसर हादसे के बाद सतर्क हुआ रेलवे

ट्रैक पार करने के लिए दौरान हादसे को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम

Meerut । अमृतसर में दशहरे के दिन रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे के बाद अब रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता के लिए अधिक सजग हो गया है। इसके लिए रेलवे ने अब स्टेशन से गुजरने वाली लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ माल गाडि़यों के भी अनाउंसमेंट की घोषणा की है। जब तक मालगाड़ी स्टेशन पर आने से लेकर पास नही होगी तब तक रेलवे द्वारा सतर्कता का अनाउंसमेंट किया जाएगा, ताकि स्टेशन पर कोई यात्री ट्रैक पार करने का प्रयास ना करे।

फैक्ट-

- मेरठ सिटी स्टेशन से गुजरने वाली मालगाडि़यों की संख्या 6

- मालगाडि़यों का प्लेटफार्म से पास होने तक होगा अनाउंसमेंट

- हादसों पर लगाम लगाने के लिए हुई अनाउसमेंट की घोषणा

- मेरठ सिटी व कैंट स्टेशन पर रोजाना करीब 45 हजार यात्रियों की होती है आवाजाही

- पिछले छह माह में करीब 7 यात्रियों और अन्य लोगों की ट्रैक पर हादसे में हुई मौत

मेरठ सिटी स्टेशन पर यह योजना पहले से ही लागू है माल गाड़ी का भी अनाउसमेंट किया जाता है, लेकिन अब प्लेटफार्म लाइन के अलावा डायरेक्ट लाइन के लिए भी सतर्कता अनाउंसमेंट किया जाएगा।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक