पीवीवीएनएल के एमडी ने लांच की आसान किश्त योजना

बिजलीघरों पर खुले काउंटर पर नही पहुंचे आवेदक

Meerut। बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं के लिए खास योजना बनाई है। इसके तहत सोमवार को एमडी पावर अरविंद मल्लपा ने ऊर्जा भवन से पीवीवीएनएल के सभी जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए आसान किश्त योजना का शुभारंभ कर दिया। इस योजना के तहत एलएमवी-1 यानि अधिकतम 4 किलोवॉट के विद्युत भार तक श्रेणी के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल किश्तों में चुकाने का अवसर मिलेगा। योजना के शुभारम्भ के अवसर पर प्रबन्धक निदेशक ने कहा कि आसान किश्त योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं का बकाया खत्म करने में कारगर साबित होगी। हालांकि योजना के शुभारंभ के पहले ही दिन प्रचार प्रसार के अभाव में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों की कमी रही।

बिजली बिल भी जमा करें

प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका बिजली बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा। किन्ही कारणाें से उपभोक्ता एक मासिक एवं वर्तमान बिल नही जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह मे दो मासिक किश्त एवं दोनों माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। लगातार दो मासिक किश्त या दो माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का रजिस्ट्रेशन निरस्त होगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ऐसे मिलेगी सुविधा

11 से 31 दिसम्बर 2019 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं उपभोक्ता

31 अक्टूबर 2019 तक के बकाये की मूल धनराशि को किश्तों में जमा करने की सुविधा होगी।

5 फीसदी धनराशि को रजिस्ट्रेशन के समय जमा करना होगा अपने मूल बकाए बिल की

1500 रुपये के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा।

12 किश्तों में अधिकतम बकाया धनराशि (सरचार्ज रहित) को जमा कर सकेंगे शहरी क्षेत्र के लोग

24 किश्तों में बिल जमा करने की मिलेगी सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

1500 रुपये की होगी न्यूनतम मासिक किश्त

उपभोक्ता नजदीकी सब स्टेशन या जनसुविधा केंद्र पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन