अब लखनऊ से जारी हो रहा स्मार्ट डीएल

10 से 15 दिन के बाद डाक से प्राप्त होगा डीएल

Meerut। स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के इंतजार में बैठे वाहन चालकों को अब अपने डीएल के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। परिवहन विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड डीएल जारी करने का काम अब लखनऊ से कर दिया गया है। इसके तहत पूरे उप्र के सभी आरटीओ कार्यालय से स्मार्ट कार्ड प्रिंट सिर्फ लखनऊ से जारी हो रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट डीएल के लिए आवेदकों का इंतजार बढ़ चुका है।

- 7 से 10 दिन के अंदर आवेदक के घर पहुंचेंगे स्मार्ट डीएल

- आवेदकों को केवल डाक के माध्यम से मिलेगा लाइसेंस

- 350 से 400 लाइसेंस का होता है आवेदन विभाग में रोजाना

- अस्थाई लाइसेंस पेपर पर और स्थाई लाइसेंस स्मार्ट कार्ड के रूप में होता है जारी

- लाइसेंस ना मिलने पर विभाग के हेल्प काउंटर पर दर्ज होगी शिकायत

पूरे प्रदेश के स्मार्ट कार्ड अब लखनऊ से ही जारी हो रहे हैं। कार्ड प्रिटिंग का काम पहले भी निजी कंपनी के पास था अब लखनऊ से कंपनी कार्ड प्रिंट कर रही है।

- चंपा लाल निगम, आरआई