किसी भी बैंक में हो सकता ट्रांसफर

कोटक महिंद्रा द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसी भी बैंक के एकाउंट होल्डर्स दूसरे बैंक में फ्री मनी ट्रांसफर कर सकते हैं, वह भी रियल टाइम में. कोटक महिंद्रा के वाइस प्रेसीडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि इस सर्विस के लिये मनी ट्रांसफर करने वाले या मनी रिसीव करने वाले का कोटक महिंद्रा में एकाउंट होना जरूरी नहीं है. इसका मतलब जिन लोगों का उनके बैंक में एकाउंट नहीं है चह भी किसी भी बैंक के एकाउंट होल्डर को तुरंत मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

आईएमपीएस प्लेटफॉर्म का उपयोग

दीपक शर्मा ने बताया कि इसके लिये भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आईएमपीएस प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है और मनी ट्रांसफर इससे जुड़े सभी 28 बैंक के बीच हो सकता है. वर्तमान में बैंक आईएमपीएस के माध्यम से मोबाइल के जरिये किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर की सर्विस दे रही है. गौरतलब है कि इस प्लेटफॉर्म पर 28 बैंक हैं.

एक बार में 2500 रुपये होंगे ट्रांसफर

मनी ट्रांसफर करने वालों को इसके लिये बनाई गई विशेष वेबसाइट पर केपे विकल्प पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. इसके लिये संबंधित शख्स को बैंक एकाउंट के बारे में खास जानकारी देनी पड़ सकती है. यहां रजिस्टर करने के बाद मनी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके जरिये एक बार में 2500 रुपये तक ट्रांसफर किये जा सकते हैं. केपे के जरिये हर महीने 25000 रुपये ट्रांसफर किये जा सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk