कानपुर। आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई ने आधार में नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अगर आपके पास नाम, एड्रेस और जन्म तिथि बदलने के लिए कोई सही सर्टिफिकेट नहीं है तो भी आप आधार में अपनी जरूरी इनफॉर्मेशन अपडेट कर सकते हैैं। इस प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए यूआईडीएआई ने आधार पर एक स्टैंडर्ड फॉर्मेट तैयार किया है। इसकी जानकारी संस्था की ओर से अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई है। सरकारी संस्था ने कहा है कि बिना वैलिड डॉक्युमेंट के अब बस इस
सर्टिफिकेट के साथ आप आधार में अपनी जानकारी बदल सकेंगे।

आधार एनरोलमेंट
आधार एनरोलमेंट के लिए कोई भी चार्ज नहीं रखा गया है। मतलब अगर आप पहली बार आधार बनवाने के लिए एनरोल कर रहे हैं तो इसके
लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। यह बिल्कुल मुफ्त है।


इनसे अप्रूवल के बाद जमा करें फॉर्मेट
* यूआईडीएआई के मुताबिक आधार में किसी भी बदलाव के लिए आपको स्टैंडर्ड फॉर्मेट भरना होगा।

* इसे ग्रुप-ए और ग्रुप-बी गैजेटेड ऑफिसर से अटेस्ट करवाया जा सकता है।

* गांव के प्रधान/सांसद/विधायक/एमसीडी काउंसलर/तहसीलदार/सरकारी शिक्षण संस्थान के अधिकारी भी इसे अप्रूव कर सकते हैैं।

* एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का सुपरिटेंडें ट के अलावा एरिया वॉर्डन के सिग्नेचर भी मान्य होंगे।

आधार के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
* यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं जिस शहर के लिए अप्वॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं उस शहर को सेलेक्ट करें।

* अभी तक ये सुविधा कुछ शहरों के 114 सेंटर्स में उपलब्ध है जिसमें से 53 शहरों में जल्द ही ऑपरेशन शुरू होगा।

* आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा।

* आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना होगा और अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी।

National News inextlive from India News Desk