ऑनलाइन मार्केटिंग में मिलेगा घर

अब ऑनलाइन मार्केटिंग से आप अपने सपनों का घर भी खरीद सकते हैं. इस क्रम में तमाम बिल्डर्स ने पहल भी शुरू कर दी है. अभी तक मकान खरीदने के इच्छुक लोगों को रियल एस्टेट पोर्टल्स पर मकान की लोकेशन, कीमत व मकान खरीदने के प्रोसीजर के बारे में ही जानकारी मिल पाती थी. अब इस सिस्टम में बिल्डर्स ने एक और स्टेप जोड़ दिया है. इसके तहत ऑनलाइन के जरिये भी मकान खरीदा जा सकेगा. अब कई रियल एस्टेट पोर्टल्स पर आपको मकान खरीदने का ऑप्शन भी मिल जायेगा. हाल ही में मुंबई के लोधा ग्रुप ने अपने ऑनलाइन पोर्टल से अपने पलावा नवी मुंबई में चल रहे नये टाउनशिप प्रोजेक्ट के लिये 100 फ्लैट की बुकिंग की है.

डील करने में आसानी

लोधा ग्रुप के ही एि ऑफिसर ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग से उनके ग्रुप को ग्राहकों से डील करने में आसानी हो रही है. वहीं टाटा वैल्यू होम्स को भी ऑनलाइन मार्केटिंग से अच्छे ग्राहक मिले हैं. टाटा वैल्यू होम्स ने 4 दिन के लिये ऑनलाइन कैंपेन चलाई थी. इस कैंपेन में टाटा वैल्यू होम्स ने अपने 200 अपार्टमेंट बेच दिये. कुद दिन पहले ही टाटा ने गूगल ऑनलाइन शापिंग फेस्टिवल के दौरान अपने 50 फ्लैट ऑनलाइन बेचे थे. टाटा हाउसिंग में मार्केंटिंग के हेड रजीब दास ने बताया कि वर्तमान में 70 से 80 फीसदी ग्राहक इंटरनेट के जरिये ही अच्छे मकान तलाश रहे हैं. ग्राहकों के इस रूझान को देखते हुये हमें फ्लैट्स की ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू करनी पड़ी.

रहना होगा सचेत

फ्लैट्स की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिये ग्राहकों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन मकान बुक करने के लिये दी गई राशि लौटाई नहीं जाती है. गूगल इंडिया के ताजा सर्वे में सामने आया है कि रियल एस्टेट में रकम इनवेस्ट करने वाले 50 फीसदी लोग इंटरनेट रिसर्च के बाद ही कोई कदम उठाते हैं. रियल एस्टेट में पैसा लगाने के लिये इंटरनेट के इस्तेमाल का चलन बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी बढ़ रहा है.

Business News inextlive from Business News Desk