बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडर

बच्चों को कार्यक्रमों के अनुसार स्कूलों में देनी होगी सीख

Meerut। बापू के सिद्धांत और आदर्श देश के हर बच्चे में विकसित हो। उनके बताएं मार्ग पर चलकर देश के नौनिहाल सफलता हासिल कर सके, इसके मद्देनजर अब सभी बेसिक प्राइमरी स्कूलों में साल भर बच्चों को बापू के बताएं पाठ पढ़ाएं जाएंगे। इसके लिए परिषद ने बकायदा गतिविधियों का कैलेंडर भी जारी कर दिया है, जिसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू करना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को प्राइमरी स्कूलों में राष्ट्रीय तालीम दिवस के रूप में मनाया गया था।

स्वदेशी के लिए जागरूकता

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अक्टूबर 2018 से आगामी 13 अक्टूबर 2019 तक करवाई जाने वाली सभी गतिविधियों का विवरण जारी कर दिया हैं। इन गतिविधियों के जरिए शिक्षक बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताएंगे। इसके अलावा स्वच्छता क्यों और कैसे रखी जाती है। श्रमदान, स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को गांधी दर्शन, भारतीय संस्कृति, बेकार चीजों से उपयोगी चीजें बनाना आदि के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को स्वदेशी चीजों के महत्व और उनके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

ऐसे होगा आयोजन

अक्टूबर 2018- प्रार्थना सभा में स्वच्छता की शपथ, महात्मा गांधी के प्ररेक प्रसंगों का वर्णन, साफ-सफाई और पौधारोपण

नवंबर 2018: स्वच्छता कार्य करने वाले बच्चों को चिंहित करना, कचरा प्रबंधन हेतु जागरूकता आदि

दिसंबर 2018: स्वच्छ विद्यालयों का चयन, 10 स्वच्छता दूतों का चयन, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता आदि

जनवरी 2019: रैली, प्रतियोगिता,कठपुतली आदि के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता की शपथ आदि

फरवरी 2019: लघु-कथाओं, जीवन प्रसंग, नाटिका, बाल सभा, सूचना पट व स्कूलों की दीवारों पर महात्मा गांधी के विचारों का अंकन व प्रचार-प्रसार आदि

मार्च 2019: विश्व शांति पर प्रशनोत्तरी, औषधीय पौधों का रोपण, निबंध प्रतियोगिता आदि

अप्रैल 2019: स्वदेशी वस्तुओं के बारे में जानकारी, लोक गीतों आदि के माध्यम से राष्ट्रीयता का प्रसार

मई 2019: स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना, गांधी दर्शन आदि के बारे में बताना

जुलाई 2019 : हस्तशिल्प कार्य, जीवन उपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण देना आदि

अगस्त 2019 : अनपुयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाना, छात्रों की बनाई गई वस्तुओ की प्रदर्शनी लगाना

सितंबर 2019: बच्चों को लिफाफे और पेपर बैग बनाने सिखाना, कठपुतली शो आदि

अक्टूबर 2019 नुक्कड़ नाटक, गांधी दर्शन, स्लोगन आदि प्रतियोगिता आदि

साल भर के क्रियाकलापों को स्कूलों में लागू करवाया जाएगा। बच्चे पढ़ाई के साथ गतिविधियों में भी भाग लेंगे तो उनका मानसिक व बौद्धिक स्तर बेहतर विकसित होगा।

सतेंद्र सिंह ढाका, बीएसए, मेरठ