-मंडे को मौसम खुला रहने के आसार

-कुछ इलाकों में बदली छाई रहेगी

DEHRADUN : फ्राइडे से राज्यभर में लगातार बर्फबारी व बारिश के बाद संडे को राज्य के ज्यादातर इलाकों में आमतौर पर मौसम खुला रहा, लेकिन बर्फबारी के कारण हिल एरियाज में तमाम स्थानों पर पानी, बिजली की सप्लाई जैसी प्रॉब्लम्स से लोगों को दो-चार होना पड़ा। गढ़वाल मंडल के कुछ इलाकों में खासकर बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली में संडे को भी बर्फबारी हुई। दोपहर में मौसम साफ होने से खिली धूप नजर आई।

खिली धूप नजर आई

राजधानी में सुबह बादल छाए रहने के साथ ही दिनभर चटख धूप रही। मौसम विभाग के मुताबिक मंडे को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, लेकिन कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। राजधानी में संडे को मिनिमम टेंप्रेचर क्क्.भ् और मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्0.भ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

जोशीमठ औली सड़क मार्ग बंद

औली में बर्फबारी देखने के लिए पहुंचने वालों के लिए प्रॉब्लम है। औली तक आवाजाही के लिए रोपवे पहले से ही बंद है। अब सड़क मार्ग भी बर्फबारी के बाद बार-बार बंद हो रहा है। रुक-रुककर हो रही बर्फबारी से जोशीमठ औली के बीच कवाण बैंड से आगे सड़क मार्ग बंद है।