कानपुर। असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की अंतिम सूची से करीब 19,06,677 लोग बाहर हुए हैं। इस सूची में भारतीय नागरिकों के रूप में 3,11,21,004 लोग इस सूची में शामिल हुए हैं। बीते साल प्रकाशित हुए एनआरसी मसौदे में दस्तावेजों में कुछ विसंगतियों के कारण करीब 40,07,707 लोगों के नाम इसमें शामिल नहीं थे। इनमें से 36 लाख से अधिक लोगों ने अंतिम एनआरसी में अपना नाम शामिल करने के लिए नए सिरे से आवेदन किया था। ऐसे में यहां जानें एनआरसी की इस लिस्ट में किसका नाम है और किसका नहीं।

असम में जारी हुई फाइनल nrc लिस्ट,ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे चेक करें नाम

ऑफलाइन कर सकते हैं चेक

आप अपने संबंधित एनआरसी सेवा केंद्र (NSK) / उपायुक्त के सर्कल अधिकारी / अधिकारी के कार्यालय का दौरा कर सकते हैं और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी वर्किंग डेज में फाइनल लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

असम में जारी हुई फाइनल nrc लिस्ट,ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे चेक करें नामNRC की अंतिम सूची जारी, 19 लाख से अधिक लोगों के नाम नहींऑनलाइन ऐसे चेक करें

• www.nrcassam.nic.in, www.assam.mygov.in या www.assam.gov.in पर लॉग इन करें।

• अनुपूरक निष्कर्ष (Supplementary Inclusions)/ निष्कासन सूची (अंतिम NRC) के स्टेटस वालेटाटइल का लिंक ओपेन करें।

• आपका नाम अंतिम NRC का हिस्सा है या नहीं, यह चेक करने अपने ARN टाइप करें।

नोट:   7 सितंबर, 2019 से सभी एनआरसी आवेदकों की स्टेट्सऑनलाइन उपलब्ध होगा।

National News inextlive from India News Desk