26 साल में दूसरी बार आजमाई किस्मत और जीता सबसे बड़ा ईनाम

कानपुर। 50 साल के अनिल वर्गीज थेवेरिल 26 साल से कुवैत में बसे हुए हैं। इतने सालों में उन्होंने पहली बार मार्च 2018 में UAE के बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ में पार्टीसिपेट करने की सोची। Gulfnews.com से बातचीत में अनिल ने बताया इतने सालों से कुवैत की एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं। यहां पर वो एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर हैं। अब अनिल एक ही झटके में करोड़पति बन गए हैं। उन्हें बिग टिकट लकी ड्रा के जैकपॉट में 7 मिलियन दिरहम की भारी भरकम ईनामी राशि मिलने वाली है।

 

बेटे की बर्थडेट बन गई उनका लकी नंबर

मिस्टर वर्गीज ने गल्फन्यूज डॉट कॉम को बताया कि मार्च में पहली बार बिग टिकट का कूपन खरीदा था, तो भले ही उन्होंने कुछ नहीं जीता, लेकिन उन्होंने महसूस किया। इस लॉटरी में जीतने वाले ज्यादातर लोग भारतीय ही हैं। इसके बाद से उन्हें यकीन हो गया कि देर सवेर उनकी भी किस्मत चमकेगी। इसके बाद अप्रैल महीने में उन्होंने बिग टिकट सुपर 7 सीरीज का रैफल कूपन खरीदा, तो उन्होंने यूं ही कोई भी रैंडम नंबर नहीं बल्कि वो नंबर चुना, जो उनके बेटे के जन्मदिन की डेट है। बस इसी नंबर ने उन्हें इंडियन रूपयों में करीब 13 करोड़ की रकम जितवा दी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ है।

इस भारतीय ने जीता दुबई का सबसे बड़ा जैकपॉट,मिला 12 करोड़ का ईनाम!
(अनिल वर्गीज का नाम बिग टिकट की ऑफीशियल वेबसाइट पर सबसे ऊपर नजर आ रहा है। स्क्रीनशॉट: bigticket.ae)


कोशिश करते रहो कभी तो किस्मत खुलेगी

अनिल वर्गीज का नाम आजकल बिग टिकट की ऑफीशियल वेबसाइट पर Bigticket.ae पर सबसे ऊपर चमक रहा है। इस बिग टिकट प्राइज में उनके बाद 7 ऐसे और विदेशी लोग शामिल हैं जिन्होंने लकी ड्रॉ में 1 लाख दिरहम की रकम जीती है। अपनी किस्मत को लेकर अनिल का कहना है कि मैंने तो बस कोशिश की और मेरी जीत हुई। इसलिए मैं सभी लोगों से कहता हूं कि लगातार कोशिश करते रहो, कभी तो आपकी भी किस्मत चमकेगी।

यह भी पढ़ें:

17 साल की स्टूडेंट को 113 कॉलेजों से मिला एडमीशन लेटर और मिली 30 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप!

इस आदमी ने फ्रांस सरकार पर कर दिया केस, क्योंकि उन्होंने उसकी वेबसाइट ही चुरा ली है!

टेंशन फ्री और हेल्दी रहना चाहते हैं? तो फेसबुक-इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कीजिए तस्वीरें

International News inextlive from World News Desk