बाहरी निवेशकों को झारखंड आकर्षित करने की हुई थी पहल

तीन साल में निवेशक नहीं आए, लेकिन सरकार का खर्च हो गया चार करोड़

RANCHI: झारखंड सरकार के उद्योग विभाग ने करोड़ों खर्च कर नई दिल्ली में एनआरआई सेल खोला था, जिसे अब बंद कर दिया है। जबकि साल 2012 में नई दिल्ली में जब एनआरआई सेल खोला गया था, तो इसका मकसद झारखंड के प्रति नई दिल्ली में माहौल बनाना था। बाहर के निवेशकों को झारखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना था। लेकिन, यहां तीन साल में निवेशक तो आए नहीं, जबकि सरकार का इस दौरान करीब चार करोड़ रुपया खर्च हो गया।

पांच लाख रेंट था ऑफिस का

सरकार ने दिल्ली में जो एनआरआई सेल खोल रखा था, वह किराए पर लिया गया था। किराए के रूप में सरकार को हर महीने पांच लाख रुपए देना पड़ता था। कार्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत अधिक खर्च किया गया था। इसके अलावा कांट्रेक्ट पर कई कर्मचारी रखे गए थे। साथ ही सुरक्षा गार्ड पर भी काफी खर्च हुए।

फूड फेस्टिवल

होटल रैडिशन ब्लू में मारवाड़ी फूड फेस्टिवल चल रहा है। शाम 7.30 बजे से 11 बजे तक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है। यह फेस्टिवल 16 अगस्त तक चलेगा।

शिल्प व्यापार मेला

कडरू न्यू एजी कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में भारतीय शिल्प व्यापार मेला लगा है। 14 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में रोज अलग-अलग इवेंट्स हो रहे हैं।

उद्घाटन

सीएम रघुवर दास नेपाल हाउस कैंपस में बने योजना भवन का उद्घाटन करेंगे। मौके पर नगर विकास मंत्री, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे।