बरेली: आरयू में सैटरडे को विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर का इनॉग्रेशन हुआ। शिविर 28 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में 50 स्वयंसेवक युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा 'कौशल विकास हेतु युवा' की थीम पर युवाओं को समाज के प्रति अवेयर करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। एसबी तिवारी ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। इसके बाद स्वयंसेवियों ने आरयू कैंपस के फार्मेसी डिपार्टमेंट के पास साफ-सफाई की। स्वयंसेवियों ने विचार विमर्श किया कि कैसे वह लोगों को जागरूक करें। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मातृ-भाषा दिवस के उपलक्ष्य में वाद विवाद प्रतियोगिता तथा ग्रुप डिस्कशन के जरिए स्वयंसेवियों ने हिन्दी को विश्व में फैलाने के लिए विचार विमर्श और चिंतन किया। इस मौके पर मोहित शर्मा, अभिषेक, हिमांशु, ओजस्वी, वेदांत सहित 50 स्वयंसेवी मौजूद रहे।

58 कैंडिडेट्स का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सैटरडे को ओपन पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ट्रेड के डिप्लोमा स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। प्लेसमेंट ड्राइव में पांच राज्यों के विभिन्न निजी व राजकीय डिप्लोमा कॉलेजेज के 500 से अधिक कैंडिडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का इनॉग्रेशन संस्था के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड डॉ। अनुज कुमार तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर निर्मल जोशी और कंपनी एचआर सारिका अरोड़ा ने स्टूडेंट़्स का रिटन टेस्ट के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया। जिसमें 180 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया। जिसमें 50 छात्र और 18 छात्राओं का सिलेक्शन हुआ। इस मौके पर डॉ। प्रभाकर गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, नेहा सक्सेना, डॉ। अंकिता टंडन ओर अभय सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।