- अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में कराया डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन

<- अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में कराया डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग यानी एनटीटी के लिए वेडनसडे को भी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। काउंसलिंग प्रक्रिया के तीसरे दिन ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर बुलाया गया था। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान काउंसलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे। जहां अभ्यर्थियों ने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया। इसके पहले दो दिनों तक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।

क्0म् अभ्यर्थियों की हुई काउंसलिंग

एनटीटी प्रशिक्षण के लिए शुरू हुई काउंसलिंग के तीसरे दिन पिछड़ी जाती की कट ऑफ मेरिट क्9भ्.ख्क् में सम्मिलित अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इस दौरान कुल ख्भ्0 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। जिनमें से कुल क्0म् अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करायी। वहीं पिछड़ी जाति के अलावा पिछले दिनों हुई काउंसलिंग के छूटे सामान्य श्रेणी के ब्भ् अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी करायी गई। काउंसलिंग के मौके पर राज्य शिक्षा संस्थान की परमजीत गौतम एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के राकेश पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय व पंकज सिंह मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने बाताया कि थर्सडे को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं विशेष आरक्षण श्रेणी की कट ऑफ मेरिट में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करायी जाएगी।