नूंह (एएनआई)। Nuh SP Transfer : हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा की घटनाओं के कुछ दिनों बाद राज्य सरकार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला को हटा दिया है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला को अब भिवानी तैनात किया गया है। गुरुवार देर रात गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया अब नूंह जिले के पूर्णकालिक एसपी होंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र बिजारणिया इससे पहले नूंह के एसपी रह चुके हैं। हिंसा की घटनाओं के बाद नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच झड़पें हुईं

बतादें कि बीते साेमवार को हरियाणा के नूंह जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें दो होम गार्ड मारे गए और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और गुरुग्राम के तीन उप-मंडलों में स्थितियां गंभीर और तनावपूर्ण बनी हुई हैं। इसके चलते राज्य सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि इन जिलों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।

हिंसा के बाद पुलिस ने 83 एफआईआर दर्ज की

इसके अलावा, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह और गुरुग्राम जिलों में भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने 83 एफआईआर दर्ज की हैं और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हिंसा को रोकने में सरकार की "विफलता" की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग करते हैं कि सरकार नूंह में दंगों को रोकने में क्यों विफल रही और इससे घटना की सच्चाई सामने लाने में मदद मिलेगी।

National News inextlive from India News Desk