दो का अंक चन्द्रमा का सूचक है। इस अंक का प्रतिनिधित्व चूंकि चन्द्रमा करता है तथा चन्द्रमा सूर्य से प्रकाशित है; अतः इसमें सूर्य के ही स्त्रियोचित गुण विद्यमान रहते हैं। एक एवं दो अंक के व्यक्तियों में यद्यपि चारित्रिक विपरीतता रहती है फिर भी इनमें सहजतापूर्ण स्पंदन भी होता है, जिसके कारण दो अंक वाले व्यक्ति किसी के भी अच्छे मित्र बन जाते हैं। यह गुण दो के अंक वालों में पूर्णतया भरा होता है।

परिजनों और मित्रों से होगा लाभ

अंक ज्योतिष के अनुसार, आगामी वर्ष-2019 में अंक दो के जातक स्वभावत: शिष्ट, कल्पनाशील, कलात्मक प्रवृति एवं रोमांटिक रहेंगे। इस अंक वाले वर्षभर विचारों के उठापटक में ही उलझे रहेंगे। करें-न करें इसका निर्णय दो अंक के व्यक्ति जल्दी नहीं कर पाएंगे, किन्तु अच्छे मित्रों एवं पारिवारिकजनों के द्वारा इनके लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। दो अंक वाले किसी भी समस्या की तह तक जाने के बाद ही उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे।

यश-धन की प्राप्ति होगी

कला, संस्कृति, चलचित्र एवं साहित्य से जुड़े दो अंक वाले लोग अपने करियर के प्रति उठने वाली अनेक समस्याओं से घिरे होने के बावजूद संघर्षपूर्ण ढंग से उसका समाधान प्राप्त कर लेंगे, जिसके कारण वर्ष के उत्तरार्द्ध में इन्हें अप्रत्याशित यश-धन की प्राप्ति होगी।

शारीरिक कष्ट से रहेंगे परेशान

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 2 वालों के लिए परिजन और मित्र रहेंगे लाभकारी,ये 3 महीने होंगे फलदायक

कफ़ एवं वायु विकार की पीड़ा से परेशानी हो सकती है। दो अंक के व्यक्तियों को आगामी वर्ष में शारीरिक कष्ट रहेगा। शुक्र ग्रह से शासित होने के कारण दो अंक वालों को लाभ के अनेक अवसर वर्ष के मध्य में प्राप्त होंगे, जो 17 अगस्त से 29 अक्टूबर-2019 के मध्य का समय होगा। यह अवधि दो अंक वालों के लिए पूरे वर्ष को दृष्टि में रखते हुए स्वर्णिम-काल होगा।

इस अंक वाले लोगों से रहना होगा सचेत

 

ऐसे लोगों को सर्वथा धोखे से भी बचना होगा। अंक दो एवं अंक एक के व्यक्तियों में परस्पर तालमेल बना रहेगा, किन्तु सात अंक वालों से उतना मेल नहीं बैठ पाएगा। अतः2अंक वालों को 7 अंक के लोगों से सर्वथा सावधान रहना पड़ेगा।

ऐसे लोगों के लिए फलदायक रहेगा नया साल

जिनका जन्म 20 जून से 27 जुलाई के मध्य हुआ हो ऐसे व्यक्तियों के लिए आगामी नव वर्ष अधिक शुभ फलदायक रहेगा; क्योंकि इस अवधि को चन्द्र-काल कहा जाता है। अंक दो के व्यक्तियों को चाहिए कि उन्हीं दिनों में अपनी योजनाओं व कार्यों को क्रियान्वित करें।

इन बातों का रखें ध्यान

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 2 वालों के लिए परिजन और मित्र रहेंगे लाभकारी,ये 3 महीने होंगे फलदायक

जिन प्रमुख कमियों से दो अंक वालों को बचना चाहिए वह हैं - अपने विचारों-योजनाओं के प्रति अधिक उद्विग्नता, अस्थिरता, निरंतरता का अभाव (आलस्य) और आत्मविश्वास की कमी। इन दुर्गुणों को जो स्वयं से दूर रखेंगे वो आगामी वर्ष पर्यंत सुख-सुविधा से परिपूर्ण रहेंगे।  

शुभ दिन: सोमवार और शुक्रवार।

भाग्यशाली रंग: हरा, क्रीम एवं सफ़ेद। जहां तक सम्भव हो गहरे रंगों से परहेज़ करें।                             

शुभ रत्न: सामुद्रिक मोती,चन्द्ररत्न (मून-स्टोन), हरित-मणि (मरगज)।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

Numerology: पढने में तेज होते हैं मूलांक 2, पर प्यार में नहीं निकल पाते आगे

अंकशास्त्र: 2 अंक वाले इस क्षेत्र में करें काम, छुएंगे आसमान


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk