अंक आठ शनि ग्रह का प्रतीक है। यह अंक 8, 17 और 26 तारीख़ को जन्मे लोगों को प्रभावित करता है। ऐसे व्यक्तियों को यश नहीं के बराबर मिलता है, वे चाहे कितना भी उत्तम कार्य कर लें। आमतौर पर इस अंक के व्यक्ति दृढ़ एवं हठधर्मी प्रकृति के होते हैं,किन्तु इनका चरित्र उत्तम और व्यक्तित्व सुदृढ़ होता है। जीवन में एकाकी रहते हुए कर्म क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

उच्च पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी

अंक ज्योतिष के अनुसार, आगामी वर्ष-2019 में अप्रैल से 2020 के मार्च तक शनि प्रभावी रहेगा, फलस्वरूप आठ अंक में जन्मे लोग उत्साह के साथ अनगिनत शत्रुओं के बावजूद अपना कार्य सहज रूप से संपादित करेंगे। आगामी वर्ष आठ अंक वालों की पिछले लम्बे समय से रुकी महत्वाकांक्षा को पूर्ण करेगा। न्याय के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी। सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन का स्तर ऊंचा होगा तथा किसी गम्भीर उत्तरदायित्व निभाने की ज़िम्मेदारी का योग बन रहा है, जिसके कारण उच्च पद-प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होगी।

भाग्यशाली सिद्ध होगा नया वर्ष

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 8 वालों के लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा नया वर्ष,शिव आराधना से बनेंगे काम

फलित ज्योतिष के अनुसार, आठ का अंक स्कॉर्पियो का होता है, जो चाहे-अनचाहे शत्रुओं को कहीं से भी छोड़ता नहीं। तमाम बाधाओं के बावजूद आठ का अंक आगामी वर्ष के लिए महान भाग्यशाली सिद्ध होने जा रहा है। आठ अंक वालों को वर्ष भर यह नहीं भूलना चाहिए कि सफलता के साथ असफलता एवं धोखा भी होने की संभावना बनी रहेगी।अतः इस अंक के व्यक्तियों को धैर्य से काम लेते हुए मध्यम मार्ग अपनाना ज़्यादा लाभकारी होगा।

 

 

व्यापार से जुड़े लोगों के जीवन में आएगा टर्निंग-प्वाइंट

आठ अंक की व्याख्या एक कठिन कार्य है, क्योंकि यह अंक भौतिकता एवं अध्यात्म का प्रतिनिधित्व करता है। एक शब्द में व्याख्यायित करें तो आठ का अंक कैक्ट्स में फूल के समान होता है। यह चार और चार के अंक से मिलकर बना अंक है। इस वर्ष आठ अंक वाले भाग्य से भी ऊपर होकर अपनी योजना एवं कार्यों को मूर्त रूप देंगे। शासन-व्यवस्था से जुड़े आठ अंक वाले नि:सन्देह उच्च किन्तु अति गम्भीर पद के अधिकारी होंगे। व्यापार से जुड़े अंक आठ के जातकों के लिए अधिक सफलता के चांस तो कम हैं, किन्तु उनके कार्य-क्षेत्र में नाटकीय परिवर्तन या कोई टर्निंग-प्वाइंट अवश्य आएगा।

प्रिय वस्तु या संबंधी के खोने का डर, शिव आराधना करें

वार्षिक अंकफल 2019: अंक 8 वालों के लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा नया वर्ष,शिव आराधना से बनेंगे काम

आठ अंक वालों के लिए आगामी वर्ष का उत्तरार्ध अपनी प्रिय वस्तु या संबंधी को खो देने का कष्ट दे सकता है। अतः वर्ष को प्रत्येक दृष्टि से उत्तम, सुखमय एवं उन्नतिशील बनाने के लिए आठ अंक वालों को नित्य भगवान शंकर की पूजा-आराधना करनी चाहिए, जिसके लिए शिव के एकादश अक्षर वाला जाप करें; असंभव कार्य भी संभव हो जाएंगे।                

21 जनवरी से 19 मार्च 2019 के मध्य किसी भी किए गए निर्णय या कार्य में आठ अंक वालों को अवश्य लाभ होगा। इसके साथ ही अपने विनिमयशील अंक चार की तिथियां अर्थात् किसी भी माह की -4, 13, 22, 31 तारीखें आठ की समानार्थी तिथियां होने के कारण लाभदायक सिद्ध होंगी। यदि ये तिथियां अंक आठ के भाग्यशाली दिन शनिवार और बुधवार को पड़ें तो कार्य नि:सन्देह पूर्ण होंगे।

शुभ रत्न

आठ अंक वाले नीलमणि, काला हीरा या काला मोती शनिवार की शाम को पश्चिम मुख करके धारण करें, लाभप्रद रहेगा।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

Numerology: मनी पावर से जीवन में संतुलन बिठा ही लेता है नंबर आठ

अंकशास्त्र: 8 अंक वाले होते हैं महत्वाकांक्षी, करियर में उच्च स्थिति तक पहुंचते हैं

 


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk