-केजीएमयू में नर्सिग इंस्टीट्यूट में सेमिनार का आयोजन

LUCKNOW@ienxt.co.in

LUCKNOW:

मरीज के इलाज व डॉक्टर्स की सफलता का श्रेय नर्सेज को भी जाता है। डॉक्टर मरीज को दवा लिखते हैं या फिर सर्जरी करते हैं। उसके बाद की जिम्मेदारी नर्स की होती है। वही आगे मरीज के इलाज को ध्यान में रखती है। जो काम यहां पर एमडी डॉक्टर करते हैं वही काम अमेरिका में नर्से करती हैं। नर्सो को इसके लिए स्पेशलिटी प्रशिक्षण दिया जाता है। यह बात केजीएमयू के नर्सिग इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित सेमिनार में राधा सैनी ने की।

नेशनल सेमिनार ऑन ट्रांसफॉर्मिग क्लीनिकल नर्सिग फ्रॉम ट्रेडिशन-बेस्ड टू एन एविडेंस बेस्ड प्रेक्टिस में डीन प्रो। जेवी सिंह ने कहा कि यहा पर नर्सो को साक्ष्य के आधार पर ही ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जाती है। इस संस्थान में स्नातक, परास्नातक छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रोग्राम में वीसी प्रो रविकांत ने कहा कि यह साक्ष्यों पर आधारित शिक्षा का ही समय है। मरीजों को लक्षणों के आधार पर उसकी क्लीनिकल जांच, पैथोलॉजी की जांचें आदि कराने के बाद जो परिणाम आता है उससे हम यह निर्धारित कर सकते हैं कि मरीज को क्या उपचार चाहिए। कार्यक्रम में वीसी प्रो। रविकांत, प्रो। राजीव गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।