- एनसीजेडसीसी में जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड नर्सिग कॉलेज की ओथ सेरेमनी का आयोजन

ALLAHABAD:

नर्सिग पेशा सेवाकर्म और शुचितापूर्ण है, जिसका काम मरीजों की सेवा करना है। नर्सिग कार्य किसी भी मायने में डॉक्टरी के पेशे से कमतर नहीं है। गुरुवार को एनसीजेडसीसी में आयोजित जीवन ज्योति हॉस्पिटल एंड नर्सिग कॉलेज के सत्य निष्ठा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने ये बातें कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और सम्मानीय अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह व हॉस्पिटल निदेशक डॉॅ एके बसंल ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

नर्सिग छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य आकर्षण देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका थी। अतिथियों ने जीवन ज्योति समूह को बधाई देते हुए डॉ। एके बंसल और वंदना बंसल को चिकित्सा सेवा के जरिए समाज की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दीं। चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वीके मिश्रा ने जीवन ज्योति संस्थान को चाका केंद्र के अंतर्गत सामुदायिक प्रशिक्षण को सराहनीय बताते हुए बधाई दी। डॉ। बंसल ने अतिथियों को सम्मानित किया। नर्सिग कॉलेज की प्रिंसिपल फिलोमिला इसुवियस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।