एसपी रहे मौजूद
7वें शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अजय ङ्क्षलडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो मौजूद थे. नये सत्र के लिए मधुसूदन अग्रवाल अध्यक्ष और संजय चौबे सचिव चुने गये हैं. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक अजय ङ्क्षलडा और अन्य पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत चाईबासा चैंबर के संस्थापक सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनूप कुमार सुल्तानियां ने की. इन्होंने चैंबर के इतिहास को बखूबी अपने संबोधन में सबके समक्ष विस्तार से रखा और चाईबासा चैंबर के अभी तक के कार्यकाल को सराहा. शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल, ललित शर्मा, जय प्रकाश मुंधड़ा, नीरज संदवार, मुकेश कुमार, राधेश्याम अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, पवन कुमार खिरवाल, मनीष राम, प्रदीप कुमार ङ्क्षसह, सरदार गुरमुख ङ्क्षसह खोखर, सरदार जसपाल ङ्क्षसह, विमान कुमार पाल, सुनील दोदराजका, सुनित शर्मा, संजय दोदराजका, वकील खान, दिलीप अग्रवाल, अमन सुल्तानियां सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.

इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष शिबूलाल अग्रवाल व विकास गोयल, सचिव संजय चौबे, संयुक्त सचिव दुर्गेश खत्री व नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, आदित्य विक्रम शारदा, कार्यकारिणी सदस्य गोङ्क्षवद खेतान, गौतम राठौर, सतीश करनानी, प्रताप कटियार, मुकेश पोद्दार, साकेत गोयल, विकास कुमार अग्रवाल, मृणाल सर्राफ, अजय कुमार अग्रवाल व विवेक कुमार सिन्हा शामिल हैैं.