मानवाधिकार दिवस पर सरकारी विभागों में दिलाई गई मानवाधिकार संरक्षण की शपथ

डीएम ने दिलाई कलक्ट्रेट में शपथ, एमडीए वीसी ने एमडीए में शपथ ग्रहण कराई

Meerut। मैं शपथ लेता हूं कि मैं भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहूंगा। मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर सभी सरकारी विभागों में मानवाधिकार संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

डीएम ने दिलाई शपथ

कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में डीएम अनिल ढींगरा ने कलक्ट्रेट कर्मचारियों को शपथ दिलाई इस दौरान डीएम ने बताया कि हमें अपने कर्तव्यों के साथ-साथ दायित्वों का बोध भी होना चाहिए। इस दौरान इस अवसर पर एडीएम प्रशासन राम चंद्र, एडीएम फाइनेंस सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट संजय पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

एमडीए में वीसी ने दिलाई शपथ

मेरठ विकास प्राधिकरण सभागार में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर एमडीए कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान सचिव प्रवीणा अग्रवाल, सीटीपी इश्तियाक अहमद, फाइनेंस कंट्रोलर सुदर्शन, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह आदि इस दौरान मौजूद थे।

पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

एसएसपी कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को मानवाधिकार दिवस पर एसएसपी अजय कुमार साहनी ने शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए पुलिसकर्मियों को तत्पर रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के सभी थानों में भी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।

आतंक पनपने नहीं दिया जाएगा

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधि अध्ययन संस्थान में मानवाधिकारों के संरक्षण केसंबंध में विचार विमर्श हुआ, जिसकी अध्यक्षता समन्वयक डॉ। विवेक कुमार द्वारा की गई और संचालन डॉ। कुसुमावती द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुदेशना, आशीष कौशिक, अपेक्षा चौधरी, डॉ। सुशील शर्मा, डॉ। महिपाल सिंह उपस्थित रहे।