आने वाली 5 फरवरी को अमेरिका में होने वाले नेशनल प्रेयर मीट के दौरान तिबब्त के स्प्रिच्युअल गुरू दलाई लामा की अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ यह चौथी मुलाकात होगी. हालांकि, दोनों साइड्स से ये क्लियर नहीं किया गया है कि इस दौरान दोनों के बीच पर्सनल लेबल पर मीटिंग होगी या नहीं.

इवेंट के ऑग्रेनाइजर्स ने बताया कि दलाई लामा को इनविटेशन भेजा गया था, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है. व्हाइट हाउस की ओर से रिलीज एक स्टेटमेंट के अकॉर्डिंग इस कांफ्रेंस में प्रेसिडेंट ओबामा रिलीजियस फ्रीडम की इंर्पोटेंस को डिस्क्राइब करेंगे. व्हाइट हाउस की स्पोक्सपर्सन बर्नाडेट मीहन ने बताया कि अमेरिकन प्रेसिडेंट इससे पहले भी कई मौकों पर डिफरेंट रिलीजंस के लीडर्स से मिल चुके हैं, लेकिन हमें यह नहीं पता कि ओबामा और दलाई लामा के बीच सेपरेट मीटिंग होगी या नहीं.

Obama with Dalai Lama

डिप्यूटी स्पोक्सपर्सन पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि प्रेसिडेंट ओबामा और दलाई लामा के बीच बहुत ही अच्छे रिलेशन रहे हैं. ओबामा और दलाई लामा इससे पहले साल 2010, 2011 और 2014 में मिल चुके हैं. वहीं चीन इस इश्यू पर हमेशा से अमेरिका के एटीट्यूड को अपोज करता रहा है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk