- प्रेक्षकों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

- आचार संहिता का पालन करने के दिए सख्ती से निर्देश

Meerut: मेरठ-हापड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के साथ प्रेक्षक डॉ। दिलराज कौर ने गुरुवार को बचत भवन में मीटिंग की। डॉ। कौर ने साफ कहा कि निर्वाचन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझें कि वह आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर संहिता का उल्लंघन किया गया तो संबधित प्रत्याशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अलग से रखना है हिसाब

डॉ। दिलराज कौर ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को अपना बैंक एकाउंट खोलना आवश्यक है। निर्वाचन का हिसाब किताब भी अलग से रखना होगा। मीटिंग में सभी मुख्य दलों के प्रतिनिधि के साथ एसडीएम सरधना शिवकुमार, मनीष वर्मा, नवनीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।