कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। October 2020 Fast and Festivals: इस वर्ष अक्‍टूबर माह के दूसरे पखवाड़े में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस पर्व के दौरान देवी के नौ रूपों की आराधना होती है। नवमी तिथि के बाद विजयादशमी या दशहरे का पर्व आता है। जिसे असत्‍य पर सत्‍य की विजय के प्रतीक रूप में मनाते हैं। मान्‍यता है कि भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध कर देवी सीता को मुक्‍त कराया था। नवरात्रि के साथ ही साथ उत्‍तर भारत में जगह-जगह रामलीला का आयोजन होता है। वहीं देवी दुर्गा की पूजा के लिए विशाल सार्वजनिक पंडाल भी सजाए जाते हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोना को देखते हुए बड़े सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेंगे।

October Monthly Horoscope 2020: मकर व सिंह राशि वाले आनंद के समंदर में गोता लगाएंगे, जानें सभी राशियों का हाल

1 अक्‍टूबर आश्विन अधिक पूर्णिमा

13 अक्‍टूबर परम एकादशी

17 अक्‍टूबर नवरात्रि प्रारंभ

17 अक्‍टूबर तुला संक्रांति

22 अक्‍टूबर सरस्‍वती पूजा

24 अक्‍टूबर महाष्टमी

24 अक्‍टूबर महानवमी

25 अक्‍टूबर दशहरा

27 अक्‍टूबर पापांकुशा एकादशी

30 अक्‍टूबर कोजागर पूजा/शरद पूर्णिमा

31 अक्‍टूबर आश्विन पूर्णिमा