-बढ़ती क्राइम की घटनाओं से नाराज होकर की कार्रवाई

LUCKNOW: बढ़ती क्राइम की घटनाओं और पुरानी घटनाओं के खुलासे में ढिलाई से नाराज डीआईजी आरके चतुर्वेदी ने शुक्रवार की देर रात चार एसओ को हटा दिया। जबकि, दो के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

बीती देररात जारी तबादला सूची के मुताबिक, अब तक एसओ मलिहाबाद रहे अमित तोमर को पुलिस ऑफिस से अटैच किया गया है जबकि उनकी जगह साइबर क्राइम सेल प्रभारी सुधाकर पाण्डेय को मलिहाबाद का प्रभारी बनाया गया है। एसओ हसनगंज धीरज सिंह को भी एसएसपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह सर्विलांस सेल प्रभारी दिनेश सिंह को हसनगंज कोतवाली का चार्ज दिया गया है। इसी तरह एसओ बीकेटी अरविंद सिंह को भी एसएसपी ऑफिस से अटैच करते हुए डीआईजी ने उनकी जगह एसपी आरए के रीडर विजय शंकर यादव को बीकेटी थाने का इंचार्ज बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात शशिशेखर यादव अब एसओ कैंट होंगे। जबकि, अब तक एसओ कैंट रहे सतेन्द्र प्रकाश को भी एसएसपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया। वहीं, एसओ आशियाना सुधीर कुमार को एसओ नगराम जबकि एसओ नगराम संतोष तिवारी को उनकी जगह आशियाना एसओ की जिम्मेदारी दी गयी है।