-जमा हुआ 32 लाख राजस्व

-जिले के सात उप निबंधन ऑफिस में बैनामा कराने को जमा हुए 35 दस्तावेज

-होली के चलते 23 मार्च से तीन दिन बंद रहेगा ऑफिस

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

होली की लंबी छुट्टी के चलते संडे को छुट्टी के दिन भी स्टांप व निबंधन ऑफिस खुला रहा। इस दिन जहां चार नए जोड़ों ने शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया वहीं रजिस्ट्री से 32.39 लाख रुपए राजस्व सरकार के खजाने में जमा हुआ। स्टांप व निबंध दफ्तर में फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के लिए निर्धारित राजस्व के टारगेट की प्राप्ति को सरकारी छुट्टियों में भी ऑफिस खोलने का शासन ने आदेश दे रखा है। होली के चलते निबंधन दफ्तर में 23, 24 और 25 मार्च को छुट्टी रहेगी। इसके चलते 27 मार्च संडे को ऑफिस खुला रहेगा।

हफ्तेभर में पांच फीसद राजस्व लक्ष्य

जिले के सात उप निबंधन ऑफिस में रजिस्ट्री कराने के लिए करीब 35 दस्तावेज आए। अकेले सदर तहसील के चार उपनिबंधन ऑफिस में 22 दस्तावेजों से 24.39 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। उपनिबंधन प्रथम में सात, उपनिबंधन सेकेंड में नौ, उपनिबंधन थर्ड में दो और उपनिबंधन फोर्थ में चार बैनामा दस्तावेज प्राप्त हुए। वहीं उपनिबंधन पिंडरा ऑफिस में सात दस्तावेजों से छह लाख, गंगापुर उपनिबंधन ऑफिस में आठ दस्तावेजों से दो लाख रुपए का राजस्व आया। संबंधित ऑफिस में चार जोड़ों ने ऑनलाइन शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।