- जनता की होली सकुशल संपन्न कराने के बाद पुलिस वालों ने मनाई होली

जनता की होली सकुशल संपन्न कराने के बाद अब पुलिस वालों की बारी थी रंगों से सराबोर होने की। शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। खास यह रहा कि मस्ती के इस माहौल में रैंक और ग्रेड भूलकर अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ होली के रंग में रंगे नजर आए।

सुबह एसएसपी आरके भारद्वाज बस लेकर अपने आवास से निकले। एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीएम, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण समेत तमाम अफसरों को बस में भरते हुए यह काफिला पुलिस लाइन पहुंचा। लाइन में जवान पहले से तैयारी में थे। अफसरों के पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजने लगे और रंग-गुलाल उड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यक्रम लगभग दो घंटे चला। इस दौरान जवानों के साथ अफसरों ने भी ठुमके लगाए। ड्रमों में भरकर रखे गए रंगों से सभी अफसरों को सराबोर कर दिया गया। बाद में ठंडई और गुझिया बांटी गयी। अफसरों को अपने बीच पाकर जवान प्रसन्न थे तो जवानों के साथ होली खेलकर अफसरों की भी खुशी देखी जा सकती थी।