जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जेल में की छापेमारी

हाई सिक्योरिटी बैरकों को किया गया जेल में चेक

Meerut। शासन के आदेश पर चौधरी चरण सिंह जिला कारागार की व्यवस्था सुधारने के लिए छापेमारी की गई। अधिकारियों ने तकरीबन दो घंटे तक जिला कारागार को जमकर खंगाला। हालांकि, अधिकारियों ने इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु हाथ न लगने का दावा किया है। हाई सिक्योरिटी बैरकों में भी चेकिंग की गई। बड़े कुख्यात बदमाशों से भी बातचीत की।

क्या है मामला

जिला जज अनिल कुमार पुंडीर, डीएम अनिल धींगरा और एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डॉ। एएन सिंह समेत कई थानों की फोर्स के साथ गुरूवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचे। अधिकारी तकरीबन दो घंटे तक जिला कारागार में रहे। इस दौरान जेल अधिकारियों की सांसे थमी रहीं। दो घंटे बाद जेल से बाहर निकले डीएम अनिल धींगरा ने बताया कि जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिला जज ने बताया कि जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय ने बंदियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। वहीं, फोर्स ने महिला बैरक, हॉस्पिटल, पाकशाला, डिस्पेंसरी सहित सभी हाई सिक्योरिटी बैरकों की सघन तलाशी ली। डीएम ने बताया कि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी। हालांकि जिला कारागार में साफ-सफाई को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिनके समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ एसएसपी अजय साहनी ने भी जेल में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त और चाक-चौबंद होने की बात कही।