कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। चूंकि यह टेस्ट 26 दिसंबर को शुरु हुअा इसलिए इसे बाॅक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा। इस टेस्ट को लेकर क्रिकेट फैंस कितना एक्साइटेड हैं, इस बात का अंदाजा आप दर्शक संख्या को देखकर लगा सकते हैं। पहले दिन हजारों की संख्या में लोग यह मैच देखने आए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर कुल दर्शकों की संख्या का आंकड़ा जारी किया। ट्वीट में लिखा गया, 'भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बाॅक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अफिशल अटेंडेंस 73,516 रिकाॅर्ड की गई।' एक टेस्ट मैच में इतने सारे लोगों का मैच देखने आना वाकई दिलचस्प है।
73 हजार लोग देख रहे indvsaus बाॅक्सिंग डे टेस्ट,भारत का एक टेस्ट मैच जिसमें आए थे 1 लाख दर्शक
एमसीजी मैदान की है इतनी दर्शक क्षमता
मेलबर्न का एमसीजी क्रिकेट ग्रांउड ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा खेल मैदान माना जाता है। इस स्टेडियम में करीब 90 हजार से ज्यादा दर्शक बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं। एमसीजी में अभी तक सबसे ज्यादा दर्शक संख्या 2013 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में रिकाॅर्ड की गई थी। यह एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट था जिसमें अफिशल 91,112 लोग मैच देखने आए थे।

जब एक लाख लोग पहुंच गए भारत का ये मैच देखने
दर्शकों की संख्या के हिसाब से देखें तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी एक दिन सबसे ज्यादा दर्शक भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आए थे। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, साल 1999 में भारत-पाक की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप में आमने-सामने थीं। इस टेस्ट को देखने एक लाख दर्शक आए थे। दरअसल साल 1993 में स्टेडयिम के पुर्ननिर्माण के बाद यहां की दर्शक क्षमता एक लाख हो गई थी और उस दिन टेस्ट में एक भी सीट खाली नहीं थी। हालांकि भारतीय क्रिकेटर अपने फैंस को जीत का तोहफा नहीं दे पाए और मेहमान पाकिस्तान ने यह टेस्ट 46 रन से जीत लिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाला पहला भारतीय कौन था, मयंक अग्रवाल बने 43वें क्रिकेटर

जानें भारत ने कितनी बार खेला है बाॅक्सिंग डे टेस्ट ?आज तक है जीत का इंतजार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk