विराट आउट टीम इंडिया नहीं
भारत और इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली की दहशत अंग्रेज गेंदबाजों के दिल दिमाग में किस कदर बैठ गयी है इसका अंदाजा चौथे टेस्ट के खत्म होन के बाद हुआ। जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा था कि इंग्लिश टीम कोहली को रन बनाने से रोकने का प्रयास करने के लिए रणनीति बनायेगी। उन्होंने कहा कि एक बार नजर जमाने के बाद विराट को आउट करना मुश्किल होता है। उन्होंने रणनीति बनायी भी और कोहली को महज 15 रन पर पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट कर दिया। इसके बावजूद लगता है कि उनहोंने प्लानिंग करने में थोड़ी देर कर दी है, क्योंकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज हार चुकी है। वहीं टीम इंडिया ने विराट के बिना अपना जलवा दिखा दिया और जहां शतकवीर केएल राहुल 199 रन बना कर अपने दोहरे शतक से चूके वहीं युवा करुण नायर ने भी अपना शतक पूरा कर लिया।


वर्तमान पिच के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं उमेश यादव, देखिए क्या कहते हैं वो..

तो इंग्‍लैंड का कोहली को रोकने का था विराट प्‍लान

टेस्ट में बेस्ट भारत: किसी ने लगातार फेंके 59 ओवर तो किसी ने जड़े सबसे ज्यादा चौके


विराट का जलवा
वैसे इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जम कर बोला है और यही वजह है कि अंग्रेज उनके खिलाफ रणनीति बनाने को मजबूर हुए। इसी रणनीति के तहत इंग्लैंड के गेंदबाज स्टूअर्ट ब्राड ने कोहली को ललचाते हुए ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद फेंकी और खुद को संभालते संभालते भी कोहली इस जाल में फंस कर आउट हो गए। पूरी सीरीज में पांचवे टेस्ट मैच की पहली पारी में ही विराट ने 15 रन का छोटा स्कोर बनाया है वरना वो कभी 40 से कम रन बना कर पवेलियन नहीं लौटे उनके रनों का लेखा जोखा कुछ इस तरह रहा 40, 49 नाबाद, 167, 81, 62, 6 नाबाद और 235, कुल मिला कर अब तक वे 128 के औसत से श्रंखला में 640 रन बना चुके हैं। हालाकि इस के चलते वे सुनील गावस्कर का 774 रन का 45 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। बहरहाल अभी कोहली के पास दूसरी पारी में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। इससे पहले कोहली पिछले मैच में ही एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
दुनिया जीतने के अभियान पर हैं कोहली

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk