जापान में आये भूकंप के साथ पश्चिम एशिया में मौजूदा संकट से एशियाई बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है.

अप्रैल डिलीवरी के लिये न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रुड की कीमत 58 सेंट गिरकर 100. 61 अमेरिकी डालर बैरल हो गयी. वहीं ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की कीमत 72 सेंट घटकर 112. 95 अमेरिकी डालर रही.

विशेषज्ञों के मुताबिक व्यापारी अभी इस बात का आकलन कर रहे हैं कि जापान में भूकंप और परमाणु संयंत्रों को हुए नुकसान के साथ पश्चिम एशिया में जारी संकट से तेल की मांग पर क्या असर पड़ेगा. फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि तेल मांग उतना प्रभावित होगा जितना कि पहले सोचा गया था.

उर्जा परामर्श से जुड़ी पुरविन एंड गेट्ज के वरिष्ठ अधिकारी विक्टर शुम ने कहा कि जापान में कच्चे तेल की मांग घटने की आशंका है. लेकिन परमाणु संयंत्रों को हुए नुकसान को देखते हुए ऐसा लगता है कि बिजली उत्पादन के लिये जापान ईंधन का आयात भी कर सकता है. तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ जापान दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल खपत वाला देश भी है.

Business News inextlive from Business News Desk