बार-बार मशीनें खराब होने से मरीजों को हो रही परेशानी

ओपीजी एक्स रे, सीटी स्कैन, ईको मशीन लंबे समय से खराब

देहरादून,

दून हॉस्पिटल की बूढ़ी मशीनों को लेकर अब मरीजों का सब्र भी जवाब देने लगा है। ट्यूजड़े को दांत का इलाज कराने आए मरीजों ने एक्स रे मशीन खराब होने पर विरोध दर्ज किया। दून हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि सीटी स्कैन, एक्स रे मशीन के अलावा कई और मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शासन के निर्देश मिलते ही मशीनें खरीद ली जाएंगी।

बाहर 6 गुनी महंगी है जांच

दून हॉस्पिटल में जबड़े के एक्स-रे करने वाली ओपीजी मशीन कई सालों से खराब है। दंत रोग विभाग में ऐसे दर्जनों मरीज रोजाना आते हैं, जिन्हें डॉक्टर एक्सरे कराने की सलाह देते हैं। दून हॉस्पिटल में यह जांच 100 रुपये में होती है। जबकि बाहर से जांच कराने पर 600-700 रुपये खर्च होते हैं। दून हॉस्पिटल की न्यू ओपीडी में दंत रोग विभाग की ओपीडी हैं। एक्स रे के लिए पुरानी बिल्डिंग का भी चक्कर लगाना पड़ता है।

15 वर्षो से जुगाड़ पर मशीनें

दून हॉस्पिटल में बीते 15 वर्षो से रेडियोलॉजी विभाग की मशीनें जुगाड़ पर चल रही हैं। आए दिन ये मशीनें खराब हो जाती हैं। कुछ मशीनें महीनों से खराब पड़ी हैं। हार्ट संबंधी जांच करने वाली 20 वर्ष पुरानी ईको मशीन एक महीने से खराब है। बीते 25 फरवरी से हॉस्पिटल की सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है। यह मशीन 15 वर्ष पुरानी है। अब नई मशीन खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। एमआरआई मशीन भी पुरानी हो गई है। नई मशीन खरीदने का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। डायलिसिस की तीन मशीन 2004 में लगी थी। ये मशीनें भी अब जवाब देने लगी हैं।

नई मशीनें जल्द आने का दावा

दून हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा दावा किया गया कि तीन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, 64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन, तीन सामान्य एक्स-रे मशीन, दो सीआर-कंप्यूटर रेडियोग्राफी मशीन मिलने जा रही हैं। पोर्टेबल एक्स-रे मशीन इमरजेंसी, आईसीयू व ट्रॉमा वार्ड में लगाई जाएंगी। 64 स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन से न्यूरो, हार्ट, ऑर्थो, कैंसर समेत तमाम मरीजों की जांच की जा सकेगी। लेकिन, महीनों बाद भी अभी तक ये मशीनें दून हॉस्पिटल को नहीं मिली हैं।

----

सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन के अलावा कई और मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शासन के निर्देश मिलते ही मशीनें खरीद ली जाएंगी।

डॉ। केके टम्टा, एमएस, दून हॉस्पिटल