- 500, 1000 के पुराने नोट जमा करने की आखिरी डेट की वजह से बढ़ा डिपाजिट

KANPUR: नोटबंदी के बाद 500 और हजार के पुराने नोट बैंकों में जमा करने की आखिरी तिथि के बाद बैंकों में भीड़ दिखाई दी। फ्राईडे को बैंकों में 725 करोड़ रुपए डिपाजिट हुआ। यह कलेक्शन जिले की 500 बैंक शाखाओ का है बाकी के आंकड़े भी रात तक जुटाए जाते रहे। अब जिन लोगों के पास पुराने 500 और एक हजार रुपए के नोट हैं वह आरबीआई में यह नोट जमा कर पाएंगे। उसमें भी लिमिट से ज्यादा नोट जमा करने पर उन्हें उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। फ्राईडे को सबसे ज्यादा पुराने नोट एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा व आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं में जमा हुए थे।