CHAKRADHARPUR: राजधानी व दुरंतो जैसी ट्रेनों के बाद अब रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के पुराने कोच बदले जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को ट्रेनों व पुराने रैक की जानकारी देने को कहा है। रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार वर्ष ख्0क्8 के अंत तक म्भ् फीसद ट्रेनों के पुराने डिब्बे बदलकर इसकी जगह पर एंटी टेलीस्कोपिक जर्मन तकनीक वाले ¨लक हॉफमैन बुश(एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। ख् मार्च से ट्रेन नंबर ख्ख्89ब् व ख्ख्89फ् हावड़ा साई नगर शिरडी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर क्ख्870 व क्ख्8म्9 हावड़ा सीएसटीएम मुंबई एक्सप्रेस(डुप्लीकेट गीतांजलि) एवं ट्रेन नंबर ख्ख्8भ्7 व ख्ख्8भ्8 संतरागाछी आनंद बिहार एक्सप्रेस में रेलवे ने सब दिनों के लिए एलएचबी कोच लगा कर ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

हर क्लास में 8 बर्थ ज्यादा

मौजूदा ट्रेनों के स्लीपर कोच में 7ख् बर्थ है। एलएचबी में 80 बर्थ होगी। एसी थ्री में म्ब् की जगह 7ख् और एसी टू में ब्ख् की जगह भ्ख् बर्थ हो जाएंगे। सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने के बाद अगले वर्ष जून से दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को सब मिला कर मौजूदा कोटे में ही क्000 से ज्यादा बर्थ अतिरिक्त मिलेगी। इसी वजह से सीजन में कंफर्म टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।