कल्चरल रूप से समृद्ध रहा यह टाउन अब हो रहा वीरान

इटली में एक कस्बा है ओलोलाई टाउन। इस कस्बे के लोग लगातार यहां से जाकर शहरों में बस रहे हैं। यहां की आबादी पहले हजारों में थी। 50 सालों में घटकर सिर्फ 1300 रह गई है। लोग घर छोड़कर जा रहे हैं और मकान वीरान पड़े हुए हैं। इसी चिंता में कि यह कस्बा एक दिन कहीं घोस्ट टाउन न बन जाए यहां के मेयर ने वीरान पड़े मकानों को बेचने का फैसला किया है। वह भी सिर्फ 80 रुपये में। मेयर ने 200 मकानों को बेचने का फैसला किया है।

इटली में यहां बिक रहे हैं 80 रुपये में घर,दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है यह मकान

दुनिया का कोई भी खरीदे मकान, लेकिन पूरी करे शर्त

यहां मकान खरीदने की एक शर्त है। बस वह आसान सी शर्त पूरी करके दुनिया का कोई भी व्यक्ति यहां मात्र 80 रुपये में एक मकान खरीद सकता है। शर्त यह है कि मकान खरीदने के बाद उसे मकान का जीर्णोद्धार कराना होगा। इसकी रकम भी वहां की स्थानीय सरकार ने तय कर दी है। रकम है 16 लाख रुपये। मेयर का मानना है कि इतनी रकम लगाने के बाद लोग यहां जरूर रहेंगे। क्योंकि इतनी रकम कोई मकान को सुंदर बनाकर वीरान छोड़ने के लिए तो खर्च करेगा नहीं।

इटली में यहां बिक रहे हैं 80 रुपये में घर,दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है यह मकान

दुनियाभर से लोग कर रहे पूछताछ, 3 मकान बिके भी

स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इतनी रकम खर्च करने के बाद मकान सुंदर भी दिखने लगेंगे। शर्त पूरी करने के लिए तीन साल का समय दिया गया है। इस खबर के बाद अब दुनियाभर से लोग पूछताछ कर रहे हैं। वे यहां मकान खरीदने में काफी रुचि दिखा रहे हैं। अब तक 3 मकान बिक भी चुके हैं। अब देखना है कि बाकी मकान बिकने में कितना टाइम लगेगा और लोग इन मकानों का क्या करेंगे। यानी खुद रहेंगे या इसे टूरिस्ट्स के लिए किराए पर देंगे।

इटली में यहां बिक रहे हैं 80 रुपये में घर,दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है यह मकान

इटली में पहले भी बिके हैं सस्ते में मकान

ऐसा नहीं है कि वीरान होते शहर को आबाद करने के लिए पहली बार ऐसा कदम उठाया गया हो। दो साल पहले 2015 में इससे पहले भी गांगी के सिसिलियन टाउन के मकान मात्र 65 रुपये में बेचे गए थे। दोनों कस्बों की स्थिति कमोबेस एक जैसी है। इटली ही नहीं अमेरिका के कुछ एरिया में भी ऐसे मकान बेचे गए थे लेकिन उनकी कीमत कितनी थी इसकी जानकारी नहीं है।

इटली में यहां बिक रहे हैं 80 रुपये में घर,दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है यह मकान

International News inextlive from World News Desk