विशाल डडलानी
विशाल डडलानी ने अपने ट्वीट के जरिए दुख जताते हुए लिखा कि दुखद, सच में ये बहुत दुखद है। क्या इंसान थे वो , क्या स्टोरी थी , क्या जिंदगी थे वो , इंसानियत के लिए भगवान थे वो... हमारी अंतरीक्ष के बारे में नॉलेज.. स्टीफन हॉकिंग, धन्यवाद अंतरीक्ष की अपनी नॉलेज को हम सभी से शेयर करने के लिए।

प्रीती जिंटा
समय किसी का इंतजार नहीं करता चाहे वो स्टीफन हॉकिंग ही क्यों न हों। स्टीफन हॉकिंग की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। थैंक्यू अपना कंट्रीब्यूशन इस दुनिया को देने के लिए।

फरहान अख्तर
आरआईपी स्टीफन हॉकिंग। साइंस की दुनिया के लिए ये काफी दुखद है।

दिया मिर्जा
थैंक्यू आपकी बहादुरी के लिए , आपकी क्यूरियोसिटी के लिए, आपके ह्यूमर के लिए, आपके बेजोड़ बुद्धिमत्ता के लिए। दुनिया के लिए यूनिवर्स का ये बहुत कम ही ज्ञान था। आपकी अभी और जरूरत थी।
स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,जानें बॉलीवुड एक्टर्स ने किस तरह जताया शोक
मनोज वाजपेई
आपकी जिंदगी को हमेशा सेलीब्रेट किया जाएगा आपके ह्यूमैनिटी के लिए दिए गए योगदान की वजह से। आप बहुत याद आएंगे।
स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,जानें बॉलीवुड एक्टर्स ने किस तरह जताया शोक
अदनान सामी
आरआईपी स्टीफन हॉकिंग। थैंक्यू हम सभी को उस ज्ञान के लिए जिसने हमारी पृथ्वी की पूरी जर्नी हमें बताई। हम हमेशा इसे याद रखेगें।
स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,जानें बॉलीवुड एक्टर्स ने किस तरह जताया शोक

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk