नई दिल्ली (रायटर्स)। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने देश में सार्वजनिक भावना का हवाला देते हुए चाइनीज स्पोर्ट्स वियर मेकर कंपनी ली निंग को अपने आधिकारिक किट पार्टनर के रूप में हटा दिया है। साथ ही यह भी कहा गया कि भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक में बिना ब्रांड की जर्सी पहनेंगे। बता दें आईओए ने यह फैसला पिछले साल भारत और चीन सीमा पर हुए गतिरोध को देखते हुए लिया है।

चाइनीज कंपनी के साथ करार खत्म
पिछले साल हिमालयी सीमा विवाद में चीनी सेना के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद से चीनी कंपनियों को भारत में कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा है। IOA ने उस समय ली निंग के साथ अपनी पार्टनरशिप को रिव्यू करने का फैसला किया, जो टोक्यो खेलों के बाद समाप्त होने वाला था। छह दिन पहले चीनी कंपनी द्वारा बनाई गई एक ओलंपिक किट का अनावरण किया गया लेकिन मंगलवार को आईओए ने "देश के लोगों की भावनाओं" के सम्मान में चाइनीज कंपनी के साथ करार समाप्त कर दिया।

बिना किसी ब्रांड की जर्सी पहनेंगे एथलीट
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा, "हम अपने प्रशंसकों की भावनाओं से अवगत हैं और हमने फैसला किया है कि हम एक किट पार्टनर के साथ अपने मौजूदा करार से हट जाएंगे। हमारे एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ बिना ब्रांड के परिधान पहनेंगे।" इस फैसले के बाद ली निंग की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। आईओए ने कहा कि वह नहीं चाहता कि किट पार्टनर को लेकर विवाद हो, इससे हमारा ध्यान भटकेगा। संघ ने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे एथलीट परिधान ब्रांड के बारे में सवालों के जवाब दिए बिना प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हों।'