मुंबई (मिडडे)। हिंदी सिनेमा के बड़े कलाकारों में से एक रहे ओम पुरी आज हमारे बीच नहीं है मगर उनके निभाए किरदार आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। बड़े पर्दे पर ओम पुरी की झलक पाने का एक और मौका मिलने जा रहा। इस दिग्गज कलाकार की आखिरी फिल्म जिसका नाम 'ओमप्रकाश जिंदाबाद' है, वह 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही। रंजीत गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, जाकिर हुसैन और दिवंगत जगदीप भी हैं।

फिल्म में क्यों हुई देरी
निर्माता खालिद किदवई मानते हैं कि सेंसर बोर्ड के मुद्दों के कारण फिल्म में देरी हुई। यह यूनिट के लिए एक इमोशनल मोमेंट है क्योंकि ओम सर और जगदीप सर हमारे साथ मौजूद नहीं हैं। खालिद कहते हैं, 'हमने फिल्म पूरी करने के बाद, सेंसर बोर्ड और फिर ओम पुरी के निधन से कई मुद्दों का सामना किया। अंत में, हमें सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई थी लेकिन COVID-19 के कारण इसे फिर से रोक दिया गया। अब लंबे इंतजार के बाद 18 दिसंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है।'

दिग्गज कलाकारों को एक श्रद्धांजलि
फिल्म निर्माता ने आगे बताया, 'मैं परानोमा स्टूडियो का शुक्रगुजार हूं। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को श्रद्धांजलि है क्योंकि यह उनकी आखिरी फिल्म है। ओम प्रकाश जिंदाबाद नाम उन्हें समर्पित है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह व्यंग्य पसंद आएगा। साथ ही, जगदीप सर को मेरी श्रद्धांजलि क्योंकि यह उनकी आखिरी फिल्म भी है। मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म रिलीज हो रही है और भावनात्मक भी है क्योंकि दोनों अद्भुत कलाकार हमारे बीच मौजूद नहीं हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk