लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक आवाजाही या सभाओं पर कोई प्रतिबंध जारी नहीं किया है, लेकिन अगले कुछ दिनों में मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, कैफे और बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी यात्रियों की जांच करने का आदेश दिया
मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए राज्य में हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर आने वाले सभी यात्रियों की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को कोविड के लिए नए केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

टीकाकरण को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के भी निर्देश
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग, इलाज, कोविड के अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को पूरी गंभीरता के साथ लागू किया जाना है। राज्य कोरोना वायरस मामलों के एक और उछाल को संभालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने टीकाकरण को बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं।

National News inextlive from India News Desk