लखनऊ (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में नए वेरिएंट ओमिक्रोन को रोकने के लिए उत्तर सरकार ने सभी जिलों में तैयारियां बढ़ा दी हैं। स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन, फोकस टेस्टिंग, टीकाकरण, निगरानी और स्वच्छता इस रणनीति का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड और सीएचसी और पीएचसी में 50 नए बेड की व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन, बेड और लैब जैसी व्यवस्थाओं पर राज्य सरकार पैनी नजर रखे हुए है। लगभग 3,011 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 855 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सभी उन्नत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

ओमिक्रोन वेरिएंट के 21 मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 73,000 निगरानी समितियों को भी सौंपा है। इस बीच, देश भर में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं। इन 21 मामलों में से राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में आठ, कर्नाटक में दो और दिल्ली और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया है। वैश्विक महामारी कोविड​​​​-19 के नए वेरिएंट को पहली बार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सूचित किया गया था।

National News inextlive from India News Desk