मुंबई (पीटीआई)। इस अक्षय तृतीया सोना अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। दरअसल अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार अक्षय तृतिया में विक्रेताओं की डबल डिजिट की ग्रोथ हो सकती है। वहीं बाजार में लोगों का रिस्पाॅन्स भी इसे खरीदने को लेकर अच्छा ही आ रहा है। मालूम हो फरवरी के मध्य में सोने का दाम करीब 33, 700 रुपये था, बाद में वो घट कर 31,500 रुपये हो गया। तब से इसके रेट में कंसिस्टेंसी हैं। न तो इसका दाम बढ़ रहा है और न ही घट रहा है। इसलिए इस अक्षय तृतीया सोने की खरीद में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। मालूम हो महीनों पहले गुड़ी पड़वा पर सोने की खरीद ठीक-ठाक हुई थी तो इस बार उससे अधिक बिक्री का अंदाजा लगाया जा रहा है।

10 प्रतिशत तक ग्रोथ का अंदाजा

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार सोने के रेट में 10 प्रतिशत डिमांड ग्रोथ हो सकती है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल चेयरमैन अनंता पद्मनाभन ने पीटीआई से इंटरव्यू में कहा, 'देश में जनरल इलेक्शन का माहौल चल रहा है जिसकी वजह से इसकी खरीद पर असर पड़ रहा है।' वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमसुंदरम पीएस ने कहा इस अक्षय तृतीया पिछले साल से ज्यादा लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं। हालांकि सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों के लागू होने पर इस इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है।

ज्वैलर्स लगा रहे ये अंदाजा

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन नेशनल व्वाॅइस के प्रेसीडेंट सौरभ गडगिल ने कहा, 'इस अक्षय तृतीया पर 15-20 प्रतिशत तक सोने की डिमांड बढ़ सकती है। देश में कई जगह वोटिंग हो चुकी है तो वहां सोने की चमक ज्यादा बिखरने के आसार हैं। वहीं महीने की शुरुआत होने की वजह से लोगों की सैलरी भी आ गई होगी या फिर आने वाली होगी। इंडस्ट्री को इसका कुछ फायदा मिल सकता है।' कल्याण ज्वैलर्स के चयरमैन टीएस कल्याण ने कहा, 'वो सोने की 25 प्रतिशत तक बिक्री के आसार लगाए बैठे हैं। कल्याण ज्वैलर्स ने एक प्री बुकिंग स्कीम भी लाॅन्च की है जिसमें लोग अक्षय तृतीया के लिए ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। इससे उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा, ' पिछले साल प्री बुकिंग में 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी।'

अच्छी-खासी बिक्री होने की संभावना

टाइटन्स ज्वैलरी डिविजन के चीफ एक्जीक्यूटिव सीके वेंकटरामन ने कहा, 'पिछले पांच सालों में हमने हर साल डबल डिजिट ग्रोथ की है और इस अक्षय तृतीया हमें क्सटमर से काफी उम्मीदें हैं। देश भर में चल रहे चुनाव इसकी खरीद पर असर डाल सकते हैं। पिछले साल हमने 30 से 40 स्टोर्स खोले। इनमें से ज्यादातर छोटे शहरों में हैं। हम आशा कर रहे हैं कि इन स्टोर्स से इस बार अच्छा खासा बिजनेस होगा।'

Business News inextlive from Business News Desk