कानपुर। 26 नवंबर, 1972 को जन्में एक्टर अर्जुन रामपाल आज अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मालूम हो अर्जुन ने 2001 में फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों की सौगात दी और अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना दिया।

अर्जुन रामपाल बर्थडे: लिया ये बडा़ रिस्क और बन गए स्टार,जानें इनके जीरो से हीरो बनने तक का सफर

इस वजह से हो गए थे फ्रस्ट्रेट

अपने करियर के शुरुआती दौर में अर्जुन ने खूब माॅडलिंग की और तब जा कर उन्हें एक्टर बनने का मौका मिला। उन्होंने बताया वो शुरू-शुरू में बहुत परेशान रहते थे और माॅडलिंग में जितनी भी मेहनत कर रहे थे, उसका कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा था। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर बोले 'मैं कैमरे के सामने था पर किसी को नजर ही नहीं आ रहा था। मेहनत के हिसाब से मेरी ग्रोथ निल थी।' अर्जुन मेहनत करके भी सफलता न मिलने पर डिप्रेस्ड रहने लगे थे। अर्जुन के मुताबिक ये ऐसा दौर था जब उन्हें लगा कि वो इंडस्ट्री में कछुए की तरह धीमी चाल चल रहे हैं।

अर्जुन रामपाल बर्थडे: लिया ये बडा़ रिस्क और बन गए स्टार,जानें इनके जीरो से हीरो बनने तक का सफर

ये था करियर का बडा़ रिस्क

करियर में मेहनत के बावजूद सफलता न मिलने पर भी कुछ फिल्मों के अच्छे चुनाव ने उनके करियर की डूबती नाव को पार लगाया। फिर उन्होंने फिल्म 'ओम शांति ओम', 'डाॅन', 'राजनीति', 'रावन'  और 'राॅकऑन' जैसी फिल्मों में अभिनय किया और हाईलाइट हुए। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स को लेकर कहा, 'मेरे करियर का सबसे बडा़ रिस्क थी फिल्म डैडी। लोगों ने वो फिल्म करने के लिए मुझे बहुत बार टोका पर मैंने जो सोच लिया वो करता हूं। मैंने ये रिस्क लिया और डैडी जैसा चैलेंजिंग रोल किया।' मालूम हो कि डैडी बाॅक्स ऑफिस पर चली तो नहीं पर फिल्म में अर्जुन के अभिनय की खूब तारीफ हुई।

अर्जुन रामपाल बर्थडे: लिया ये बडा़ रिस्क और बन गए स्टार,जानें इनके जीरो से हीरो बनने तक का सफर

राखी सावंत बर्थडे: ये हैं ऐसे बाॅलीवुड स्टार्स जिन्होंने तोडी़ अपनी सगाई, सलमान के तो छप गए थे वेडिंग कार्ड भी

जीनत अमान बर्थडे: जब अभिषेक बच्चन पूछ बैठे 'क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं', जीनत का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk